हरदोई में मृगनयनी की लाइफस्टाइल एग्ज़िबिशन, 30 स्टॉलों में सजी महिला उद्यमिता की शानदार तस्वीर

 नगर के एच.के. होटल में मृगनयनी संस्था की ओर से आयोजित भव्य लाइफस्टाइल एग्ज़िबिशन ने महिला उद्यमिता की सशक्त झलक पेश की। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों—बहराइच, लखनऊ, शाहजहांपुर, हरदोई और सीतापुर सहित अन्य क्षेत्रों से आई महिला उद्यमियों ने इस प्रदर्शनी में कुल 30 आकर्षक स्टॉल लगाए।
प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके हुनर को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम में ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पी.के. वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने सभी स्टॉलों का भ्रमण किया, महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया और विभिन्न स्टॉलों से ख़रीदारी भी की।
स्टॉलों पर महिलाओं से जुड़ी लाइफस्टाइल सामग्री—आकर्षक परिधान, साड़ियां, ज्वेलरी, बैग, इत्र तथा घरेलू उपयोग के विविध उत्पादों का सुंदर प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने और ख़रीदने के लिए दिनभर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं।
प्रदर्शनी का सफल आयोजन माधुरी मिश्रा और अर्चना जालान के नेतृत्व में किया गया। आयोजकों ने सभी ग्राहकों, आगंतुकों एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल ख़रीदारी का केंद्र बना, बल्कि महिला सशक्तिकरण की प्रेरक मिसाल भी साबित हुआ।
रिपोर्ट-आमिर किरमानी, M- 9415175786

Comments

Popular posts from this blog

बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी समाधान अभियान संस्था -सौम्या द्विवेदी

स्टेटस क्लब में मनाया गया "जश्ने आज़ादी" का महोत्सव बच्चों ने बिखेरा जलवा, रिदम बैंड ने मचाई धूम

शायद आप नहीं जानते होंगे हरदोई के बारे में ये दिलचस्प बातें !