बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी समाधान अभियान संस्था -सौम्या द्विवेदी
समाधान अभियान व इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के तत्वाधान से " चुप्पी तोड़ हल्ला बोल" कार्यक्रम के अंतर्गत मीडिया प्रभारी के साथ वार्ता के क्रम में बाल यौन शोषण से बचाव पर चर्चा की गई।
इसी के साथ भविष्य में संस्था द्वारा साइबर क्राइम जिनसे बाल यौन शोषण जैसे अत्यधिक अपराधिक प्रवृत्तियां जागरूक हो रही हैं, संस्था उनपर रोक लगाने के लिए काम करेगा व 15 साल वह उससे अधिक के लिए यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम पोक्सो एक्ट 2012 के तहत संशोधन के लिए संस्था एडवोकेसी की मदद के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेगी।
इसी क्रम में समाधान अभियान की ओर से सौम्या द्विवेदी ने बताया कि संस्था बाल यौन शौषण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी निदेशक समाधान अभियान वैभव श्रीवास्तव को ऑर्डिनेटर समाधान अभियान वी मृदुल अवस्थी कोऑर्डिनेटर समाधान अभियान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment