पूर्व सांसद स्व. ठाकुर धर्मगज सिंह जी की 17वीं पुण्यतिथि आशा सरोज आश्रम पर श्रद्धा, सम्मान एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई
पूर्व सांसद स्वर्गीय ठाकुर धर्मगज सिंह जी की 17वीं पुण्यतिथि आशा सरोज आश्रम, सीतापुर रोड (GDC कॉलेज के निकट) पर श्रद्धा, सम्मान एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने स्वर्गीय ठाकुर धर्म गज सिंह जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और जनसेवा को स्मरण करते हुए उन्हें जनमानस से जुड़ा हुआ सच्चा जननेता बताया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्रीमती ऊषा वर्मा ने कहा— “बाबूजी का जीवन सादगी, संघर्ष और जनसेवा की मिसाल रहा। उन्होंने हमेशा कमजोर और वंचित वर्ग की आवाज़ को मजबूती से उठाया।” नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मधुर मिश्रा ने कहा “स्वर्गीय ठाकुर धर्म गज सिंह जी ने राजनीति में रहते हुए नैतिक मूल्यों को कभी नहीं छोड़ा। उनका जीवन आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।” प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा— “स्वर्गीय ठाकुर धर्म गज सिंह जी कांग्रेस की विचारधारा के मजबूत स्तंभ थे। उनका पूरा जीवन लोकतांत्रिक मूल्यों और...