कुबेर लाल जन सेवा संस्थान ने निकाली तुलसी यात्रा, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

 कुबेर लाल जनसेवा संस्थान की ओर से आज नगर में विशाल तुलसी पदयात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्याओं में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया
इस वृहद तुलसी यात्रा के प्रारंभ का संदेश सनातन धर्म और प्राणियों में सद्भावना का रहा । इस यात्रा में हनुमान जी के प्रतीक के रूप में यात्रा की ध्वजा लेकर के आगे चल रहे थे।  शालिग्राम जी की झांकी बहुत ही दिव्य और सुंदर प्रतीत हो रही थी । मां तुलसी भवानी  के पौधे को रथ  पर खूबसूरती से सजाया और संवारा गया।  ढोल एवं डीजे पर सभी भक्त तुलसी जी को भजनों  के साथ यात्रा में शामिल हुए । इस वृहद  यात्रा में नगर के तमाम प्रतिष्ठित एवं श्रद्धालु नागरिक उपस्थित रहे । जिसमें तमाम जगहों पर अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर तुलसी भवानी की पूजा याचना की और पुष्प वर्षा के साथ चाय एवं बिस्किट वितरण भी होता रहा। जिसमें स्वागत करने वालों में स्ट्रीट  जंक्शन  कैफे  , कैलाश गुप्ता , बालाजी हांडा,   ओम गारमेंट्स एंड साड़ीज ,  सिद्धेश्वर  कन्फेक्शनरी काजल शरद गुप्ता,गरुण मार्केट, हिमांशु गुप्ता, खादी वस्त्रालय अशोक सिंह लालू पत्रकार, के के उपहार आदि ने स्वागत किया । 
इसके अलावा इनरव्हील क्लब, बजरंग दल, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी  व्यापार मंडल ,  आभास कुमार मित्र मंडली आदि संस्थाओं ने यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस यात्रा का नेतृत्व स्व.कुबेर लाल की बहू व सांडी विधायक प्रभाष कुमार की धर्मपत्नी निरमा देवी के संचालन में हुआ। यात्रा का समापन वेणीमाधव कॉलेज में हुआ जहां पर साध्वी मंगला देवी एवं संत बच्चा बाबा ने तुलसी जी के महत्व एवं विशेषताओं पर संदेश देकर
संबोधित किया। सभा का समापन निरमा देवी ने सभी का आभार व्यक्त कर किया  ।

Comments

Popular posts from this blog

बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी समाधान अभियान संस्था -सौम्या द्विवेदी

स्टेटस क्लब में मनाया गया "जश्ने आज़ादी" का महोत्सव बच्चों ने बिखेरा जलवा, रिदम बैंड ने मचाई धूम

शायद आप नहीं जानते होंगे हरदोई के बारे में ये दिलचस्प बातें !