राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने याद किया, अर्पित किए श्रद्धासुमन

"आधुनिक भारत की रचना में राजीव गाँधी जी का योगदान अभूतपूर्व है। देश की प्रगति, शांति व अखंडता के लिए राजीव गाँधी जी ने अनेकों कार्य किए"-कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा हरदोई कांग्रेस कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विचार गोष्ठी का अयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि आधुनिक भारत की रचना में उनका योगदान अभूतपूर्व है। देश की प्रगति, शांति व अखंडता के लिए राजीव गाँधी जी ने अनेकों कार्य किए।युवाओं को लोकतंत्र में अधिक भागीदारी मिली, सूचना व प्रौद्योगिकी में देश आगे बढ़ा,पंचायती राज सशक्त हुआ, कई राज्यों में शांति समझौतों से स्थिरता आई।अंतरराष्ट्रीय क्षितिज में भी राजीव गांधी जी एक सशक्त और कुशल राजनेता के रूप में उभरे। अपने शासनकाल में उन्होंने कई देशो की यात्रा की और उनसे भारत के राजनयिक, आर्थिक व सांस्कृतिक संबंध बढाए।
जिला उपाध्यक्ष नेतम भारतीय ने कहा कि राजीव गाँधी जी ने सबसे पहले देश को एक समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में इक्कीसवी सदी के ओर ले जाने का नारा देकर जनमानस में नई आशाएं जगाई। राजीव गांधी जी ने मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना की।
शहर उपाध्यक्ष रवींद्र मिश्रा ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता , कंप्यूटर क्रांति के जनक , देश के प्यारे और दुलारे थे राजीव जी ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, जिला सचिव राजेश पाण्डेय, शहर उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्रा, शहर अध्यक्ष आफ़ताब अहमद, शहर महासचिव भुवनेश प्रताप सिंह, शहर महासचिव अनिल कुमार, जिला सचिव इस्लाम गाजी, हरियावां ब्लॉक महासचिव मोरध्वज, शहर कांग्रेस सचिव सर्वेश कुशवाहा, वार्ड अध्यक्ष अनूप दीक्षित, सदन वर्मा, राहुल वर्मा , श्यामपाल, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी समाधान अभियान संस्था -सौम्या द्विवेदी

जिले के प्रमुख व्यवसायी की पौत्री ने निर्धन लोगों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व गर्म कपड़े भी किए वितरित

यूजे इंटरनेशनल स्कूल, कछौना में सीएमओ ने किया पौधरोपण, प्रबंधक शिवम गुप्ता और चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने किया स्वागत