मिशन साहसी के तहत एबीवीपी ने स्कूली छात्राओं को दिया आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण

नियमित अभ्यास से छात्राओं में आत्म विश्वास बढ़ेगा : ABVP
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे "मिशन साहसी" के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हरदोई नगर के बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स दिए।
   कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद और माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर किया गया।
कार्यक्रम में महिला थाने की आरक्षी श्रीमती दीपक और किरन कुमारी ने स्टेप बाय स्टेप बताया कि किस तरह से यदि कोई अराजक तत्व आपको अकेले में परेशान करता है तो आप किस तरह उससे बच सकते है। 
कार्यक्रम में नगर मंत्री कार्तिकेय शुक्ला ने  कहा विद्यार्थी परिषद मिशन साहसी कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का गुण सिखाती है तथा छात्राओं को मानसिक शारीरिक तथा आंतरिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रही है।
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 2018 से लगातार मिशन साहसी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष हजारों छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखा कर उन्हें प्रशिक्षित कर रहा है।
कार्यक्रम में नगर विद्यार्थी विस्तारक अंकित मिश्रा ने बताया कि छात्राओं को किसी भी परेशानी में भयभीत नहीं होना चाहिए प्रत्येक परेशानी का डटकर सामना करना चाहिए।
कार्यक्रम में बाल विद्या भवन तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सभी शिक्षको के अतिरिक्त नगर सह मंत्री अभिकेश सिंह, सुमित सिंह तथा संदीप रावत आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी समाधान अभियान संस्था -सौम्या द्विवेदी

जिले के प्रमुख व्यवसायी की पौत्री ने निर्धन लोगों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व गर्म कपड़े भी किए वितरित

यूजे इंटरनेशनल स्कूल, कछौना में सीएमओ ने किया पौधरोपण, प्रबंधक शिवम गुप्ता और चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने किया स्वागत