गोपामऊ में कांग्रेसियों ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिए भरी हुंकार
गोपामऊ कस्बे में भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली गई, इसे बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया इस यात्रा में गोपामऊ नगर वासियों में भी भारी उत्साह देखने को मिला। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद की अगुवाई में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महिला प्रदेश सचिव मंजू लता मित्रा के नेतृत्व में निकाली गई इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मंजू लता मित्रा ने कहा हम सब लोग भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से हरदोई जनपद में घर घर तक पहुंचकर राहुल गांधी के साथ आम जनमानस को जोड़ने का काम कर रहे हैं आज देश और प्रदेश के हालात चिंतनीय और सोचनीय हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष एआईसीसी सदस्य पूर्व सांसद ठाकुर धर्मगज सिंह के नाती अजय सिंह ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के नेता हिंदू मुसलमान के बीच में खाई पैदा कर रहे हैं उन्होंने हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब को नष्ट कर दिया है आज देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती है। महंगाई चरम सीमा पर है, लोग बेरोजगार होकर आत्महत्या कर रहे हैं, किसान परेशान है राहुल गांधी पूरे देश को जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं। आप सभी को भी राहुल गांधी के साथ जोड़ना होगा और इस देश को बचाना होगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी पीसीसी सदस्य अनुपम दीक्षित ने कहा कि आज हम सब लोगों को मिलजुल कर राहुल गांधी को ताकतवर बनाना है और जब तक कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी नहीं होते हैं यह देश मजबूत नहीं हो सकता है देश की खुशहाली और तरक्की में आप सब लोगों को राहुल गांधी का साथ देना होगा।
खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तुषार दीक्षित ने कहा हम सब नौजवानों को आज राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर इस देश की खुशहाली और तरक्की के लिए इस देश में भाईचारा और अमन चैन के लिए इस देश के सर्वांगीण विकास के लिए और अपने सुनहरे कल के लिए साथ आना ही होगा।
सोशल आउटरीच कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रियांशु शुक्ला ने कहा आज समाज के विभिन्न वर्गों में बहुत सी समस्याएं मुंह बाए खड़ी है जिन्हें कांग्रेस पार्टी का नेता महसूस कर सकता है और उसके निराकरण का हर संभव प्रयास कर सकता है कांग्रेस पार्टी जोड़ने की बात करती है और भारतीय जनता पार्टी तोड़ने की बात करते हैं।
आज गोपामऊ विधानसभा में भारी संख्या में कांग्रेसियों के अलावा गोपामऊ नगर वासियों ने भी इस यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी की यात्रा को सफल बनाने के लिए कदम से कदम मिलाकर साथ दिया।
आज के इस अवसर पर खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तुषार दीक्षित,सोशल आउटरीच जिला अध्यक्ष प्रियांशु शुक्ला,अनस भाई, सुशील त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष शकील खां,सुनील रस्तोगी,बाबूराम,हसीब,अजीब,फारुख,हसीनआदि काफी लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment