सक्सेस क्रिकेट एकेडमी ने जीती 'नागू दादा' मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी भी हुए सम्मानित

 स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही द्वितीय नागेंद्र प्रताप सिंह नागू दादा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच सक्सेस क्रिकेट अकादमी ने जी बी पंत क्रिकेट एकेडमी को हराकर जीती ट्रॉफ़ी
 टॉस सक्सेस क्रिकेट एकेडमी के कप्तान आकाश त्रिपाठी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 224 रन बनाए । सक्सेस क्रिकेट अकादमी की तरफ से आकाश त्रिपाठी व मोहन कश्यप ने 34-34 रन लक्ष्मी नारायण मिश्रा व अंजूल मिश्रा ने 33-33 रन हर्ष त्रिपाठी ने 26 रन का योगदान किया। पंत क्रिकेट एकेडमी की तरफ से यूसुफ ने दो विकेट लिए।
 जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंत क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 30.2 ओवर में 156 रन बनाकर आउट हो गई। केवल अभिषेक चौरसिया ने 91 रन बनाकर संघर्ष किया बाकी खिलाड़ी उनका खास योगदान नहीं कर सके। इस तरह सक्सेस क्रिकेट अकादमी ने यह मैच और इस टूर्नामेंट को 68 रनों से अपने नाम कर लिया। सक्सेस क्रिकेट अकादमी की तरफ से देवासीश चौहान व अंजूल मिश्रा ने तीन-तीन विकेट आकाश त्रिपाठी ने 2 विकेट तथा चंद्रांशु बघेल व सूरज दीक्षित ने एक-एक विकेट लिया।
 इस प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन अभिषेक चौरसिया बेस्ट बॉलर आकाश त्रिपाठी बेस्ट फील्डर एकत्व दीक्षित व बेस्ट कीपर लक्ष्मी नारायण मिश्रा रहे।
 इस प्रतियोगिता के मैन ऑफ द टूर्नामेंट आकाश त्रिपाठी रहे जिन्होंने प्रतियोगिता में कुल 7 विकेट लिए तथा 103 रन का योगदान बल्ले से किया।
 विनर व रनर टीम को कप नागू दादा के सुपुत्र प्रवीण सिंह तथा नवीन सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शिवाकांत मिश्रा को नागू दादा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
फाइनल मैच की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान नागू दादा के दोनों पुत्र प्रवीण सिंह व नवीन सिंह, यंगस्टर टीम के वेटरन क्रिकेटर गोविंद नानवानी, अनूप पूरी, शिवाकांत मिश्रा, गिरीश डीडवानिया, पामू सिंह, राणा, अर्जित मित्तल, आलोक टंडन, राजीव अग्रवाल, एसके सिन्हा, राधा कृष्ण गुप्ता, पत्रकार व पूर्व क्रिकेटर आमिर किरमानी, आलोक सिंह आदि पूर्व खिलाड़ी मौजूद रहे। यह जानकारी सूर्य प्रताप सिंह ने प्रदान की।

Comments

Popular posts from this blog

बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी समाधान अभियान संस्था -सौम्या द्विवेदी

SSN जन कल्याण समिति ने पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को वितरित किये लंच पैकेट, ठहरने का भी किया इंतज़ाम

जिले के प्रमुख व्यवसायी की पौत्री ने निर्धन लोगों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व गर्म कपड़े भी किए वितरित