ऑल इंडिया पयामे इंसानियत व हयात फाउंडेशन की ओर से जिला जेल में कंबल वितरण
जिला कारागार, हरदोई में कंबल व वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित
एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP), हरदोई चैप्टर द्वारा ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम एवं हयात फाउंडेशन, हरदोई के सहयोग से शनिवार को जिला कारागार में शीतकालीन राहत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत कारागार में निरुद्ध बंदियों को कंबलों का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों के लिए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया तथा आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद बंदियों की रिहाई* हेतु सहायता भी प्रदान की गई। यह संपूर्ण आयोजन जिला कारागार प्रशासन के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ऑल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम की ओर से रायबरेली से मौलाना अब्दुल अली साहब , जनाब शफ़ीक़ भाई (नदवतुल उलमा, लखनऊ) एवं हकीम मुशीर साहब (सहुआपुर) उपस्थित रहे। वहीं हयात फाउंडेशन, हरदोई की ओर से जनाब सईद साहब, नसीम साहब, डॉ. हसीब साहब तथा जनाब सैयद इफ्तिखारुज़्ज़ामा (चैप्टर हेड, AMP हरदोई) ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कठोर सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना, साथ ही समाज में मानवता, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देना है। उन्होंने आगे भी इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment