स्टेटस क्लब में मनाया गया "जश्ने आज़ादी" का महोत्सव बच्चों ने बिखेरा जलवा, रिदम बैंड ने मचाई धूम

नगर में ‘जश्ने आज़ादी’ कार्यक्रम की धूम, बच्चों ने बिखेरा जलवा

स्वतंत्रता दिवस की शाम नगर स्थित स्टेटस क्लब रिसॉर्ट में भव्य सांस्कृतिक संध्या ‘जश्ने आज़ादी’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के आयोजक स्टेटस क्लब के प्रबंध निदेशक राजेश सिंह थे।

शाम का आगाज़ रिदम बैंड की शानदार प्रस्तुति से हुआ, जिसके बाद आकर्षक मैजिक शो, ख्याति प्राप्त गायक उस्मान सिद्दीक़ी के देशभक्ति गीतों और बच्चों के मनमोहक नृत्य ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पी.के. वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजन राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में स्टेटस क्लब के एमडी राजेश सिंह ने सभी प्रतिभागियों व कलाकारों का आभार व्यक्त किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि शाहजहांपुर रोड स्थित स्टेटस क्लब आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है। यहां शानदार व विशाल कमरे, भव्य लॉन, आकर्षक इंटीरियर से सुसज्जित रेस्टोरेंट और देश के चुनिंदा शेफ़ द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट वेज व नॉनवेज व्यंजन उपलब्ध हैं। अपनी भव्यता, खूबसूरती और उच्चस्तरीय सेवाओं के कारण स्टेटस क्लब हरदोई जनपद में एक विशिष्ट पहचान रखता है।

Comments

Popular posts from this blog

बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी समाधान अभियान संस्था -सौम्या द्विवेदी

जिले के प्रमुख व्यवसायी की पौत्री ने निर्धन लोगों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व गर्म कपड़े भी किए वितरित

यूजे इंटरनेशनल स्कूल, कछौना में सीएमओ ने किया पौधरोपण, प्रबंधक शिवम गुप्ता और चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने किया स्वागत