"भाजपा सांसद जयप्रकाश के आरोपों का जवाब दें नगरपालिका अध्यक्ष" -आशीष सिंह
निवर्तमान जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
हरदोई के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हरदोई विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार में भृष्टाचार चरम पर है।
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा हरदोई नगर पालिका परिषद पर लगाए गए भ्र्ष्टाचार आरोपों पर अब तक चुप्पी क्यों?
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष सिंह कहा कि हरदोई के तत्कालीन जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के अकस्मात निरीक्षण में घोर अनियमितता मिली थी।
तत्कालीन डीएम कुछ दस्तावेज भी अपने साथ ले गए थे। लेकिन क्या जांच हुई क्या कमी निकली जनता को आज तक पता नहीं लगा और न किसी पर कोई कार्यवाही हुई।
आशीष सिंह ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कुछ सुबूत भी पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत किये
(1) वित्तीय वर्ष 2020- 21 में नगर पालिका परिषद हरदोई नोटिस संख्या 956 के माध्यम से दिनांक 01/02/2021 को कुल 20 विकास कार्यों को करने के लिए लगभग 5 करोड़ के टेंडर निकाले थे इस टेंडर में एक ही तालाब को अलग अलग नामो से दिखा कर जनता के लाखों रुपए से अपनी तिजोरी भरी गई
एक ही तालाब को टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे दिखाया कर 36,45, 581रुपए का टेंडर निकाला उसी तालाब को श्रीशचंद बारात घर के सामने दिखा कर 9,73,280 रुपए का टेंडर निकाला गया फिर उसी तालाब को पुनः टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे दिखा कर 24,45,917 रुपए का टेंडर निकाला गया जो नियम विरुद्ध है
(2) सांडी रोड पर बने अति प्राचीन श्मशान घाट को अलग नाम से दिखाया पहले दसवां संस्कार रख रखाव व विस्तारीकरण के नाम पर 15,82,613 रुपए फिर दसवां संस्कार में टीन शेड का कार्य 12,55,890 रुपए फिर उसी दसवां संस्कार स्थल को sandi रोड स्थित शमशान घाट दिखा कर 27,55,325 लाख का टेंडर निकाला गया जो नियम विरुद्ध है।
(3) इस टेंडर के सभी 20 विकास कार्यों की जांच होनी चाहिए
(4) हरदोई नगर पालिका परिषद में ऐश्वर्य मिश्रा व शेखर मिश्रा पुत्र बालेश्वर मिश्रा ब्रजेश शुक्ला निवासी माधोगंज की नियुक्ति मानक विहीन नियम विरुद्ध की गई
(5) दिनेश मिश्रा को गलत तरीके से पदोन्नति दी गई जिसकी जांच होनी चाहिए।
(6) नजूल की जमीनों का बैनामा किए जाने की जांच करने की बात भी कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष ने कही
(7) नगर पालिका के अंदर आने वाले सभी तालाबों को पाट दिया गया जनता जलभराव से परेशान है। आखिर वो तालाब हरदोई के जिम्मेदार नेता जो अपने आप को विकास पुरुष कहते हैं अतिक्रमण मुक्त क्यों नहीं करा रहे हैं।
(9) नगर पालिका परिषद हरदोई ने उसी फर्म को पुनः टेंडर दे दिया जो फर्म ब्लैक लिस्ट हो चुकी थी और जिसने किसी भी कर्मचारी का पीएफ जमा नहीं किया पीएफ घोटाला किया
नगर पालिका परिषद हरदोई एक लिमिटेड फर्म हो चुकी है ।
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई कार्यवाही नहीं होती तो कांग्रेस नगर पालिका हरदोई कार्यालय का घेराव कर सांसद कार्यालय तक जवाब दो- हिसाब दो मार्च निकालेगी।
हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें तथ्यहीन और निराधार बताया उन्होंने कहा कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।
Comments
Post a Comment