कॉन्सेप्ट कार्स लगातार नौवीं बार बना देश का पहला सबसे सफल मारुति सुजुकी डीलर, अज़रबैजान में सम्मानित हुए अग्रवाल बंधु


जब मेहनत जुनून बन जाए, तो कामयाबी इतिहास रचती है — कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कॉन्सेप्ट कार्स ने। यह नाम अब सिर्फ एक डीलरशिप नहीं, बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक प्रेरणास्रोत बन चुका है। मारुति सुज़ुकी का यह प्रतिष्ठित विक्रेता लगातार नौ वर्षों तक पूरे देश में नंबर वन बना रहा है — एक ऐसी उपलब्धि जो मेहनत, सेवा और ग्राहकों के अटूट विश्वास की मिसाल है।

कॉन्सेप्ट कार्स को नेक्सा श्रेणी में मारुति सुज़ुकी का सर्वोच्च "ओमेगा पुरस्कार" मिला है। यही नहीं, यह देश का एकमात्र डीलर है जिसे एक साथ "टाइटेनियम" और "ओमेगा" दोनों प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज़ा गया है।

इस अनोखी सफलता के चलते प्रतिष्ठान के निदेशक यशवर्धन अग्रवाल एवं सूर्यवर्धन अग्रवाल को मारुति सुज़ुकी की अंतरराष्ट्रीय डीलर मीट, जो अज़रबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित हुई, वहाँ विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान सिर्फ कॉन्सेप्ट कार्स की नहीं, बल्कि हर उस सपने की जीत है जो मेहनत और जुनून से साकार होते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी समाधान अभियान संस्था -सौम्या द्विवेदी

जिले के प्रमुख व्यवसायी की पौत्री ने निर्धन लोगों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व गर्म कपड़े भी किए वितरित

यूजे इंटरनेशनल स्कूल, कछौना में सीएमओ ने किया पौधरोपण, प्रबंधक शिवम गुप्ता और चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने किया स्वागत