हरदोई क्लब के बैडमिंटन, बिलियर्ड्स व स्नूकर के विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

हरदोई क्लब हरदोई के तत्वावधान मे आयोजित  बैडमिंटन,बिलियर्ड और स्नूकर प्रतियोगिता 2024 का पुरस्कार वितरण सिटी मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी द्वारा घंटाघर हॉल में किया गया।
इस अवसर पर क्लब के सचिव योगेंद्र दत्त मिश्रा,राकेश अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,हरगोविंद सेठी,तुषार गुप्ता,सुशील सिंह व क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
2024 की प्रतियोगियों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ी..

बैडमिंटन डबल (50 plus) के विजेता डॉक्टर एस के सिंह/राकेश शुक्ला और उपविजेता रवि श्रीवास्तव/डॉक्टर संदीप कटियार रहे..
बैडमिंटन सिंगल(50 plus) के विजेता राकेश शुक्ला और उपविजेता रवि श्रीवास्तव रहे..

बैडमिंटन डबल के विजेता डॉक्टर एस के सिंह/देवेश शुक्ला और उपविजेता अनुज श्रीवास्तव/सौरभ गुप्ता रहे..
बैडमिंटन सिंगल के विजेता देवेश शुक्ला और उपविजेता अनुज श्रीवास्तव रहे..
वहीं बिलियर्ड के विजेता  नमीष जावरानी और उपविजेता जीतेश दीक्षित "जीतू" रहे..
और स्नूकर के विजेता जीतेश दीक्षित "जीतू" और उपविजेता सौरभ टंडन रहे!

Comments

Popular posts from this blog

बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी समाधान अभियान संस्था -सौम्या द्विवेदी

जिले के प्रमुख व्यवसायी की पौत्री ने निर्धन लोगों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व गर्म कपड़े भी किए वितरित

कॉन्सेप्ट कार्स लगातार नौवीं बार बना देश का पहला सबसे सफल मारुति सुजुकी डीलर, अज़रबैजान में सम्मानित हुए अग्रवाल बंधु