समाजसेवी अविनाश गुप्ता "अब्बी बाबू" ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, नगर के बाबू लाल स्कूल में मेदांता हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों ने किया सैकड़ो मरीजों का परीक्षण

मेदांता हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ, श्री बाबूलाल गुप्ता स्मारक समिति हरदोई और दोसर वैश्य सेवा समिति हरदोई द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी द्वारा फीता काट कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। अतिथियों द्वारा स्व प्रकाश चंद्र गुप्ता की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों को परामर्श दिया गया। लगभग 106 रोगियों की ब्लड शुगर, बीपी, ई.सी.जी. और बी.एम.डी. की निःशुल्क जांच भी हुईं। मेदांता हॉस्पिटल की टीम में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अनिल, आर्थोपेडिक डॉ जुनैद सहित बबीता दीक्षित, अंशिका पटेल, ज्योतिर्मय एवं मार्केटिंग हेड महेंद्र पाल सिंह ने सहयोग प्रदान किया। समापन पर पूर्व शासकीय अधिवक्ता अविनाश चंद्र गुप्ता 'अब्बी' ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रमुख रूप से अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता 'बघौली वाले', सचिव श्यामजी गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, सतेंद्र गुप्ता, विवेक दीक्षित, तन्मय गुप्ता, श्रवण कुमार मिश्र, धर्मेंद्र गुप्ता, नवल किशोर सहित समिति के पदाधिकारी एवं श्री बाबूलाल गुप्ता स्मारक समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी समाधान अभियान संस्था -सौम्या द्विवेदी

जिले के प्रमुख व्यवसायी की पौत्री ने निर्धन लोगों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व गर्म कपड़े भी किए वितरित

यूजे इंटरनेशनल स्कूल, कछौना में सीएमओ ने किया पौधरोपण, प्रबंधक शिवम गुप्ता और चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने किया स्वागत