अर्पिता ने बढ़ाया जिले का गौरव, वनस्थली विश्वविद्यालय में दो वर्गों में जीता स्वर्ण पदक

 नगर के सुभाष नगर मोहल्ले के निवासी ग्राम विकास अधिकारी शिवओम त्रिपाठी की पुत्री अर्पिता त्रिपाठी ने प्रतिष्ठित वनस्थली विश्वविद्यालय राजस्थान की परीक्षाओं में दो वर्गों में टॉप रैंक हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर ज़िले का गौरव बढ़ाया है।
 रविवार को एक भव्य समारोह में राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्र की गरिमामय उपस्थिति में अर्पिता त्रिपाठी को विश्वविद्यालय की एमए राजनीति शास्त्र में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त अर्पिता ने एमफिल समाज विज्ञान संकाय की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
अर्पिता की इस उपलब्धि से पारिवारिक लोगों और रिश्तेदारों में हर्ष की लहर व्याप्त है। स्थानीय वेणी माधव विद्यापीठ से इंटर की परीक्षा प्राप्त करने वाली अर्पिता प्रारंभ से ही मेधावी रही हैं और उनका लक्ष्य भारतीय सिविल सेवा में सफलता प्राप्त कर देश की सेवा करना है। उनकी इस सफलता पर उनके आवास पर बधाई देने वालों का बड़ी संख्या में तांता लगा हुआ है है।

Comments

Popular posts from this blog

बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी समाधान अभियान संस्था -सौम्या द्विवेदी

जिले के प्रमुख व्यवसायी की पौत्री ने निर्धन लोगों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व गर्म कपड़े भी किए वितरित

यूजे इंटरनेशनल स्कूल, कछौना में सीएमओ ने किया पौधरोपण, प्रबंधक शिवम गुप्ता और चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने किया स्वागत