मलिहामऊ की छात्रा ने जीती स्टेट लेवल जूडो प्रतियोगिता

डॉ.हरिशंकर मिश्र पीजी कॉलेज मलिहामऊ की छात्रा रोशनी देवी ने स्टेट लेवल जूडो चैंपियनशिप जीती। 
जालंधर में होने वाली नेशनल जूडो चैंपियनशिप के लिए चयनित होकर अब लखनऊ विश्वविद्यालय एथलीट एसोसिएशन लखनऊ का प्रतिनिधित्व करेंगी मलिहामऊ की छात्रा रोशनी।
 महाविद्यालय के प्रबन्धक धनंजय मिश्र ने आगामी जालंधर में होने जा रही नेशनल जूडो चैंपियनशिप की फीस की धनराशि का चेक देकर छात्रा का उत्साहवर्धन किया और नेशनल मेडल जीतकर लाने के लिए प्रोत्साहित किया इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के प्राचार्य डॉ प्रभात दीक्षित,नफीस अहमद,वंदना दीक्षित, शैशव त्रिपाठी, क्रान्ति गुप्ता, ज्योति श्रीवास्तव, वरुण दीक्षित आदि ने बधाई दी

Comments

Popular posts from this blog

बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी समाधान अभियान संस्था -सौम्या द्विवेदी

जिले के प्रमुख व्यवसायी की पौत्री ने निर्धन लोगों के बीच मनाया अपना जन्मदिन, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व गर्म कपड़े भी किए वितरित

कॉन्सेप्ट कार्स लगातार नौवीं बार बना देश का पहला सबसे सफल मारुति सुजुकी डीलर, अज़रबैजान में सम्मानित हुए अग्रवाल बंधु