Posts

Showing posts from January, 2026

हरदोई में 27 जनवरी को सुसज्जित रथों पर नगर भ्रमण करेंगे खाटू नरेश बाबा श्याम, 29 को होगी भजन संध्या; तैयारियां जोरों पर

Image
  चतुर्थ श्री श्याम वार्षिकोत्सव के अवसर पर नगर को श्री श्याम नाम के रंग में रंगने की तैयारियां जोरों पर हैं। श्याम ज्योति सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य निशान यात्रा, सुसज्जित रथों पर नगर भ्रमण तथा भजन संध्या जैसे आयोजनों की श्रृंखला तय की गई है। इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के संरक्षक राजेंद्र पटेल ने कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव का प्रथम चरण 27 जनवरी 2026, रविवार को प्रातः 9 बजे भव्य निशान यात्रा के साथ शुरू होगा। यह यात्रा श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी, जहां विश्राम होगा। इस दौरान खाटू नरेश बाबा श्याम के साथ श्री सालासर बालाजी और रानी सती दादी जी सुसज्जित रथों पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। यात्रा की विशेषताओं में भव्य रथ दरबार, छप्पन भोग, पुष्प वर्षा, राधा रसोई, अलौकिक श्रृंगार एवं अखंड ज्योति शामिल रहेंगी। द्वितीय चरण में 29 जनवरी 2026 को सायं 7 बजे एक शाम श्याम बाबा के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन शहर के आरआर इंटर कॉलेज मैदान में किया...

हरदोई में मृगनयनी की लाइफस्टाइल एग्ज़िबिशन, 30 स्टॉलों में सजी महिला उद्यमिता की शानदार तस्वीर

Image
  नगर के एच.के. होटल में मृगनयनी संस्था की ओर से आयोजित भव्य लाइफस्टाइल एग्ज़िबिशन ने महिला उद्यमिता की सशक्त झलक पेश की। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों—बहराइच, लखनऊ, शाहजहांपुर, हरदोई और सीतापुर सहित अन्य क्षेत्रों से आई महिला उद्यमियों ने इस प्रदर्शनी में कुल 30 आकर्षक स्टॉल लगाए। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके हुनर को पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पी.के. वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने सभी स्टॉलों का भ्रमण किया, महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया और विभिन्न स्टॉलों से ख़रीदारी भी की। स्टॉलों पर महिलाओं से जुड़ी लाइफस्टाइल सामग्री—आकर्षक परिधान, साड़ियां, ज्वेलरी, बैग, इत्र तथा घरेलू उपयोग के विविध उत्पादों का सुंदर प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने और ख़रीदने के लिए दिनभर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। प्रदर्शनी का सफल आयोजन माध...

हरदोई में 20 जनवरी से प्रदेश स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन, पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल करेंगे उद्घाटन, मंत्री नितिन अग्रवाल होंगे समापन समारोह के मुख्य अतिथि

Image
हरदोई में 20 जनवरी 2026 से शुरू होगा बाबू श्रीशचंद मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन  श्री चंद मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी एसोसिएशन रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश हॉकी फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है टूर्नामेंट  भाजपा नेता पूर्व मंत्री पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल करेंगे टूर्नामेंट का उद्घाटन  25 जनवरी 2026 को प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अगरवाल करेंगे टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण  हरदोई के आरआर इंटर कॉलेज के मैदान पर होगी हॉकी प्रतियोगिता    बाबू श्रीश चन्द्र अग्रवाल मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी एसोसिएशन के संरक्षक डॉक्टर रमेश अग्रवाल पूर्व सीएमओ ने बताया कि बाबू श्रीश चंद मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ 25 जनवरी 2026 जनवरी दिन मंगलवार को पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा किया जाएगा । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के डीएम चौराहा स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ रमेश अग्रवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 18 टीम में भाग ले रही हैं । श्री अग्रवाल ने बताया कि यूपी पुलिस ,नॉर्दर्न ...

मृगनयनी लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन 18 जनवरी को, मंत्री रजनी तिवारी और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती करेंगी उद्घाटन

Image
हरदोई शहर में फैशन, कला, ज्वेलरी, हस्तशिल्प और संस्कृति को एक मंच पर प्रस्तुत करने वाली मृगनैनी लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 18 जनवरी को किया जाएगा। प्रदर्शनी को लेकर आज एच के होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ, जिसमें आयोजक माधुरी मिश्रा एवं अर्चना जालान ने पत्रकारों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। आयोजकों ने बताया कि यह भव्य प्रदर्शनी H.K. Hotel & Lawns में आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती एवं प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी द्वारा किया जाएगा। मृगनैनी लाइफस्टाइल प्रदर्शनी में हरदोई सहित शाहजहांपुर, लखनऊ, बहराइच, सीतापुर और उन्नाव जैसे कई जिलों से आए स्टॉल लगेंगे। इन स्टॉलों पर दैनिक उपयोग की वस्तुएं, आकर्षक साड़ियां, कुर्ते, ज्वेलरी, बैग तथा महिलाओं के लिए फैंसी आइटम उपलब्ध रहेंगे। आयोजकों ने बताया कि यह प्रदर्शनी खरीदारी के साथ-साथ सांस्कृतिक अनुभव का भी अनूठा अवसर प्रदान करेगी। हरदोई ब्यूरो चीफ़ आमिर किरमानी की रिपोर्ट M-9415175786