Posts

Showing posts from October, 2023

इनरव्हील क्लब का दिवाली मेला रविवार को घंटाघर मैदान में, हैंडीक्राफ्ट्स खाने पीने के स्टॉल्स, बच्चों के लिए खेलकूद के अलावा और भी बहुत कुछ

Image
इनरव्हील क्लब रविवार, 29 अक्टूबर को घंटाघर मैदान में दिवाली मेला आयोजित करने जा रहा है। इस मेले में कानपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई व लखनऊ के स्टॉल्स लगाए जाएंगे।  जिसमें विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी ,कपड़े, साड़ी ,पूजा का सामान बच्चों के खिलौने, हैंड क्राफ्ट , शादी का सामान तथा सजावटी सामान आकर्षण का केंद्र रहेगा। मेले का उद्घाटन डिस्ट्रिक चेयरमैन संध्या गुप्ता के हाथों से किया जाएगा।  कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए उनको विशेष जगह दी गई है तथा उनकी कला  को प्रोत्साहित करने हेतु क्लब की तरफ से सहयोग भी किया जा रहा है। मेले में छोटे-छोटे पटरी दुकानदारों, रेहड़ी खोमचे वालों और मूर्तिकारों को विशेष स्थान दिया गया है।  दिवाली मेले का प्रमुख आकर्षण बच्चो के लिए झूले व अन्य खेलकूद रहेगा। विभिन्न प्रकार के खाने पीने के भी स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। करवा चौथ के लिए मेले में महिलाओं के लिए मेंहदी लगाने के भी स्टॉल्स होंगे । मेले का मुख्य आकर्षण एक ही जगह पर आने वाले त्योहारो से संबंधित सभी चीज एक ही जगह पर मिल जाना होगा। फिर वह चाहे मेकअप से संबंधि...

नवां हरदोई मेला महोत्सव 18 दिसंबर से

Image
हरदोई मेला महोत्सव का शुभारम्भ 18 दिसम्बर से 24 दिवसीय कार्यक्रम दिखेगी विभिन्न सांस्कृतिक छटाएँ  हरदोई मेला महोत्सव के नवें सीजन का शुभारम्भ इस वर्ष 18 दिसंबर 2023 से शहर के नुमाईश मैदान में होगा। गुरुवार को शहर के सर्कुलर रोड स्थित तंदूरी वाला रेस्टोरेंट में हरदोई मेला महोत्सव समिति के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमे हरदोई मेला महोत्सव के मुख्य आयोजक रवि किशोर गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी हरदोई मेला महोत्सव बहुत धूमधाम से आयोजित होगा। महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से महोत्सव को सजाया जायेगा।अपने नवें सीजन को लेकर आ रही हरदोई मेला समिति कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने में लगी है।          श्री गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष हरदोई  मेला महोत्सव चौबीस दिवसीय होगा जिसका शुभारम्भ 18 दिसम्बर 2023 को किया जायेगा। महोत्सव एक ओर सांस्कृतिक आयोजनों की छटा देखने को मिलेगी। वहीं आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी अपना हुनर दिखाएंगे। प्रतियोगिताओं में गायन, नृत्य, मेंहदी,रंगोली, मिस्ट...